
BSNL Rs 365 Prepaid Plan, Validity, Unlimited Calling, Data
नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ता प्रीपेड प्लान (prepaid plan) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 365 रुपये है और इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिलेगी। इसके अलावा मैसेज भी फ्री में दिया जाएगा। चलिए विस्तार से इस प्लान के बारे में बात करते हैं।
BSNL 365 Prepaid Plan
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन हर दिन 250 मिनट वॉयस कॉल मिलेगी। इसके अलावा हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, जिसकी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80Kbps हो जाएगी। साथ ही फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) और हर दिन 100 मैसेज का भी फायदा होगा। कंपनी ने ये प्लान केरल वेबसाइट लिस्ट कर दिया है। इसका फायदा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व के यूजर्स ले सकते हैं।
गौरतलब है हाल ही में BSNL ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए अपने सालाना प्लान की वैधता 71 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस प्री-पेड प्लान की कीमत 1,999 रुपये है जिसमें यूजर्स को अब 365 दिनों की वैधता की जगह 436 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ ग्राहक सिर्फ 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक ही ले सकते है।
bsnl के 1,999 रुपये वाले प्लान में पहले की तरह हर दिन 3जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग और 100 मैसेज का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस पैक में यूजर्स को रिंग बैक टोन भी फ्री मिलेगा। ताकि वैधता के दौरान अपने पसंद के गाने चुनकर अनलिमिटेड गाने बदल सकते हैं।
Published on:
15 Jun 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
