17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL WiFi HotSpot Zone में मिलेगा High Speed Internet, जाने कैसे करेगा काम

BSNL Wifi Internet Service शुरू BSNL WiFi HotSpot Zone में मिलेगा High Speed Internet

2 min read
Google source verification
BSNL WiFi HotSpot Zone Setup for High Speed Internet in India

BSNL WiFi HotSpot Zone Setup for High Speed Internet in India

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) देशभर के गांवों और शहरों में BSNL Wifi Internet Service शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जगह पर वाईफाई नेटवर्क लगाया जाएगा उसे BSNL Wifi Internet Zone के नाम से जाना जाएगा। BSNL WiFi HotSpot Zone की सबसे पहले शुरुआत वाराणसी से होगी।

BSNL Wifi Service कैसे करेगा काम

BSNL Wifi Service का लाभ लेने के लिए आपके पास एक्टिव सिम कार्ड और स्मार्टफोन होना जरूरी है। जिन जगहों पर BSNL WiFi HotSpot Zone है, वहां पर आपको जाते ही अपना स्मार्टफोन पब्लिक WiFi से कनेक्ट करना होगा। इस दौरान आपसे अपना 10 डिजीट वाला मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपके पास एक PIN आएगा, जिसे एंटर करने के बाद आप इंटरनेट चला सकते हैं।

Best Smart TV 55-inch, शुरुआती कीमत 30,000 रुपये, जानें फीचर्स

अधिक इंटरनेट के लिए करना होगा रीचार्ज

बता दें कि शुरुआत में ये सर्विस आपको मुफ्त में मिलेगी, लेकिन ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए आपको 25 रुपये से लेकर 150 रुपये तक का प्लान रीचार्ज करना होगा। अगर बात करें 25 रुपये वाले प्लान की तो इसकी वैधता 7 दिनों की है और इसमें आपको 2GB इंटरनेट मिलेगा। वहीं, 150 रुपये वाले प्लान मेंं 28 दिनों की वैधता के साथ 28GB डाटा मिलेगा। इस सर्विस की खास बात ये है कि इसका फायदा दूसरे नेटवर्क वाले यूजर्स भी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले BSNL ने अपने 25 प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है, जिसके बाद यूजर्स MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही इन 25 प्रीपेड प्लान्स में 99 रुपये, 104 रुपये, 349 रुपये और 447 रुपये वाले में हर दिन 250 मिनट्स कॉल के लिए मिलेगा। वहीं 97 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 199 रुपये, 247 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 499 रुपये 1,098 रुपये वाले प्लान्स में रोमिंग नंबर पर हर दिन 100 मैसेज फ्री मिलेगा। इसके अलावा 106 रुपये, 107 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये, 365 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 100 मैसेज मिलेगा।