18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung स्मार्टफोन पर Jio दे रहा डबल डेटा ऑफर के साथ 2,750 का कैशबैक, ऐसे करें Redeem

Samsung का स्मार्टफोन खरीदने पर Jio ग्राहकों को 2,750 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 30 सितंबर तक उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
jio

Samsung स्मार्टफोन पर Jio दे रहा डबल डेटा ऑफर के साथ 2,750 का कैशबैक, ऐसे करें रिडीम

नई दिल्ली: Samsung का स्मार्टफोन खरीदने पर Jio ग्राहकों को 2,750 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 30 सितंबर तक उठा सकते हैं। दरअसल, Jio की तरफ से 'जियो कैशबैक एंड एडिशनल डेटा ऑफर -2018’ चलाया गया है, जिसके तहत J2 और J7 Duo स्मार्टफोन को खरीदने पर कैशबैक के साथ डबल डेटा भी दे रहा है।

ऐसे करें कैशबैक का यूज

Samsung J2 और J7 Duo पर मिलने वाला ये कैशबैक आपको एक साथ नहीं दिया जाएगा, बल्कि कैशबैक जियो वाउचर्स के रूप में मिलेगा। यह कैशबैक वाउचर्स 50 रुपए और 55 रुपए का होगा, जिसे यूजर्स अपने नंबर को रिचार्ज करने के दौरान यूज कर सकते हैं। बता दें कि एक बार में एक ही वाउचर को रिडीम किया जाएगा। साथ ही कैशबैक वाउचर्स को 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे मिलेगा डबल डेटा

Samsung J2 और J7 Duo वाले ग्राहकों को डबल डेटा का लाभ तभी मिलेगा, जब वो 198 रुपए या उससे ज्यादा का प्री-पेड प्लान लेते हैं। बता दें कि डबल डेटा ऑफर का यूजर्स लाभ सिर्फ चार बार ही उठा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी J2 स्मार्टफोन पर 10 जीबी के 10 वाउचर्स मिलेंगे यानी 100 जीबी अतिरिक्त डेटा।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर भारी पड़ेगा रामदेव का मैसेजिंग App, यहां जाने कैसे

गौरतलब है कि हाल ही में Amazon पर सैमसंग ने सेल का आयोजन किया है, जिसकी आखिरी तारीक आज है। यहां पर सैमसंग के स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा। वहीं Samsung On5 Pro के गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट को मात्र 5,990 में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 7,990 रुपए है। इस फोन पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung On7 Pro के गोल्ड वेरिएंट को 6,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी मार्केट प्राइज 9,490 रुपए है। Samsung Galaxy On7 Prime के गोल्ड वेरिएंट को 10,990 में खरीद सकते हैं। इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की लॉन्चिंग कीमत 12,990 रुपए है।