
Apple ने Samsung को दिया अब तक का सबसे बड़ा झटका
नर्इ दिल्ली। एप्पल ने एंड्राॅयड स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग को एक बड़ा झटका दे दिया है। डिजाइन चोरी के मामले में चल रहे सात साल पुराने केस में एप्प्ल ने सैमसंग को शिकस्त दे दिया है। केस हारने के बाद अब सैमसंग, एप्पल को 3600 करोड़ रुपए का हर्जाना देगी। पिछले सात साल से चल रहे डिजाइन चोरी के मामले में अमरीकी अदालत ने सैमसंग को दोषी करार दे दिया है। फैसले के बाद अदालत ने सैमसंग को 3600 करोड़ रुपए का हर्जाना एप्पल को देने का फैसला किया है।
एप्पल ने सैमसंग पर पेटेंट चाेरी का लगाया था आरोप
गौरतलब एप्पल ने सैमसंग के खिलाफ साल 2011 में डिजाइन चोरी को लेकर एक केस दर्ज कराया था। एप्पल ने दावा किया था कि सैमसंग ने एप्पल के पेटेंट आर्इफोन की डिजाइन चोरी की है। हालांकि शुरूआती फैसले में भी सैमसंग को दोषी पाया गया था जिसके बाद सैमसंग को एप्पल को एक अरब डाॅलर का भुगतान का अादेश दिया गया था। इस फैसले के बाद सैमसंग चाहती थी की हर्जाने की रकम कम कर दी जाए।
जुर्माने के पैसे हमारे लिए महत्वपूर्ण नहींः एप्पल
अब सात साल बाद इस केस में अमरीकी अदालत ने एप्पल के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। एप्पल ने अदालत के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। एप्पल ने कहा कि, हमारे लिए यह केस पैसों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। एप्पल ने सैमसंग पर तीन डिजाइन के पेटेंट आैर दो यूटिलिटी पेटेंट की चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद सुनवार्इ के दौरान अदालत ने पेटेंट फंक्शन के डैमेज मामले में सैमसंग पर करीब 34 करोड़ रुपए का जुर्मान लगाया है।
Published on:
27 May 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
