
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रेंडिंग Smartphones, जानिए कीमत व फीचर्स
नई दिल्ली: अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और लगता है कि ज्यादा बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में बताएंगे जो आधे से भी कम कीमत में हैंडसेट को बेचते हैं। हालांकि जिन साइट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो आपको सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बेचेंगे जो महज 1-2 महीने पुराना होगा। इतना ही नहीं सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां फोन के साथ वारंटी भी दे रही हैं।
www.cashify.in काफी पॉपुलर साइट है और इसने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। इस साइट पर आप अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं और सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद भी सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन बेचने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं क्योंकि कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन ले जाएगी। साथ ही इस ऐप के जरिए ये भी पता लगा सकते हैं कि जो फोन आप बेच रहे हैं उसकी कंडिशन क्या है और वो कितने में बिकेगा।
बाजार में Cashify app के अलावा www. togofogo .com साइट भी सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन आप के लिए हो सकता है। Togofogo से आप शाओमी, सैमसंग, एप्पल, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते हैं वो भी कम कीमत के साथ। साथ ही अगर लैपटॉप व टैबलेट लेना चाहते हैं तो वो भी यहां खरीद सकते हैं। ये साइट पर भी आपको डिवाइस के साथ वारंटी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली साइट www. 2gud .com वैसे तो अक्सर ही नए-नए ऑफर पेश करती रही है। 2gud साइट पर वारंटी के साथ हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी और फोन खरीद सकते हैं।
www.yaantra.com से भी आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ये साइट भी अन्य कंपनियों की तरह पुराने फोन पर वारंटी दे रही है। इस साइट पर मोबाइल को तीन कैटेगरी Flawless, Good और Fair में बेचा जाता है। अगर आप Flawless से फोन खरीदते हैं तो यहां अच्छे फोन बेचे जाते हैं।
Updated on:
12 Aug 2019 02:40 pm
Published on:
12 Aug 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
