27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपए की ये चीज बारिश में आपके स्मार्टफोन को रखेगी सुरक्षित

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन को बारिश के पानी से बचा सकेंगे।

2 min read
Google source verification
rain

10 रुपए की ये चीज बारिश में आपके स्मार्टफोन को रखेगी सुरक्षित

नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि आपका स्मार्टफोन या कोई भी गैजेट खराब न हो सकें। हालांकि फोन ऐसी चीज है जिसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है फिर बारिश हो या न हो, लेकिन बारिश में मोबाइल का इस्तेमाल करना कई बार घाटे का सौदा हो जाता है यानी खराब हो जाता है, जिसकी वजह से कई बार तो जरूरी कॉल को भी अनदेखा करना पड़ता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप इस दिक्कत से निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 10GB रैम के साथ आने वाला है Oppo का ये स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स व कीमत लीक

बारिश के दौरान ब्लूटूथ या ईयरफोन का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि ये काफी हद तक आपके फोन को सुरक्षित रखते हैं, क्योंकि ब्लूटूथ या ईयरफोन को यूज करने के दौरान अपने फोन को बैग में रख सकते हैं, जिसकी की आपका फोन काफी हद कर सुरक्षित रहेगा।

जिप पाउच का यूज कर सकते है। हालांकि बहुत सारे लोगों को सुनने में जरा अजीब लगेगा लेकिन प्लास्टिक का यह पाउच वाटरप्रूफ होता है, जिसमें अपने गैजेट्स को रख सकते हैं और बारिश के पानी से बचा सकते हैं। ये आपको बाजार में बेहद ही कम कीमत यानी 10-20 रुपए में मिल जाएगा।

वाटरप्रूफ मोबाइल कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ये कवर बहुत कम ही मिलते हैं। जैसे एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, सोनी एक्सपीरिया और एचटीसी में ही ये कवर मिलते हैं।

अगर फोन में पानी चला गया है तो उस समय उसे चार्ज न करें, क्योंकि इससे फोन खराब हो सकता है। यानी फोन में गया हुआ पानी जब सूख जाए तभी इसे चार्ज करें, जिससे की आपके फोन की बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित रहे।