
सावधान! OnePlus 6 खरीदने से पहले पढ़ लें ये ख़बर, नहीं तो होगा पछतावा
नई दिल्ली: हाल में ही लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 ने बिक्री के मामले में तो अपनी रिकॉर्ड बना ली लेकिन इस फोन में आए दिनों नई-नई परेशानी देेखनेे को मिल रही हैं। अब ख़बर है कि इस स्मार्टफोन को यूज कर रहे कुछ यूजर्स कि इसके डिस्प्ले में हो रही नई दिक्कत से परेेशानी हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्हें सूरज की तेज रोशनी में डिवाइस की स्क्रीन में फ्लिकरिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए उन्होंने Reddit, वनप्लस फोरम और कुछ अन्य वेबसाइटों पर इसकी शिकायत भी की है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब तेज रोशनी डिवाइस पर पड़ती है या जब फोन सूरज की रोशनी के संपर्क में आता है तो यूजर्स को फोन की स्क्रीन में फ्लिकरिंग (स्क्रीन मूवमेंट) की समस्या दिखाई देती है। यह समस्या ज्यादातर वाइट और शार्प कलर्स के साथ आती है। स्मार्टफोन में यह दिक्कत पिछले महीने ही शुरू हुई था, जब वनप्लस ने OxygenOS 5.1.8 अपडेट को रिलीज करना शुरू किया था। इसके अलावा ऐसा लगता है कि वनप्लस 6 के लिए हाल में रिलीज हुए OxygenOS 5.1.9 अपडेट ने इस समस्या को ठीक नहीं किया है। डिवाइस के एक यूजर ने दावा किया कि Cache क्लियर करने से समस्या कम हो जाती है, लेकिन यह फिक्स ज्यादा देर तक कारगर साबित नहीं होता है। आपको बता दें, Oxygen कंपनी का अपना अपडेट है।
इस परेशानी को देखते हुए वनप्लस ने यूजर्स को इस समस्या को लेकर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग के साथ एक लॉग भी मांगा है। वहीं, कंपनी ने इस नई समस्या को ठीक करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी जल्द ही इस फ्लिकरिंग की समस्या को ठीक करने के लिए एक अपडेट या पैच रिलीज करेगी।
Published on:
30 Jul 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
