
इस ट्रिक से 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
नई दिल्ली: अगर आपने हाल-फिलहाल में कोई बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदा है तब तो उसमें चार्जिंग की कोई समस्या नहीं हो रही होगी लेकिन जो लोग अभी तक पुराने स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपना स्मार्टफोन चार्ज करने में काफी समय लगता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपका स्मार्टफोन महज 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और इसकी बैटरी लंबे समय तक आपका साथ निभाएगी।
ऐसे जल्दी चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन
अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डाल लेना चाहिए, दरअसल ऐसा करने से आपके सारे ऐप्स काम करना बंद कर देते हैं और इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी इन ऐप्स पर खर्च नहीं होती है और आप बड़ी आसानी और बहुत तेजी के साथ अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि अपने स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं, ऐसा करने से भी स्मार्टफोन की बैटरी का खर्च बंद हो जाता है बैटरी जल्दी चार्ज होने लगती है।
इसके साथ ही जो लोग दूसरे स्मार्टफोन के चार्जर से अपना स्मार्टफोन चार्ज करते हैं उन्हें भी देर से चार्जिंग समस्या पेश आती है और इससे बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन चार्जर से फोन को चार्ज करना चाहिए, इससे फोन भी जल्दी चार्ज हो जाता है और बैटरी भी ख़राब नहीं होती है। इसके अलावा ज्यादा तापमान वाली जगह पर अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने में भी काफी समय लगता है। इसलिए अपने स्मार्टफोन को गर्म जगह पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए।
Published on:
28 Sept 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
