
Comio X1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: Comio ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन X1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को रेड हॉट, रॉयल ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले कंपनी ने भारत में अपनी एक्स-सीरीज़ का स्मार्टफोन Comio X1 Note पेश किया था।
Comio X1 कीमत और ऑफर
इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 7,499 रुपये है। ग्राहक इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। साथ ही इस फोन को देशभर के नामी रिटेल स्टोर में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस फोन के लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Comio X1 स्पेसिफिकेशंस
Comio के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुल व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। प्रोसेसर का क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियोे पर चलता है। इसमें 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Comio X1 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन के कैमरे को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि पोर्ट्रेट / बोकेह मोड, स्माइल गेसचर, फेस क्यूट और फेस-एज फोटोग्राफिंग जैसे फीचर इस कैमरे में शामिल हैं।
कनेक्टिविटी फीचर के लिहाज सेे फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन में मौजूद है। पावर के लिए 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
24 Jul 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
