नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Coolpad ने अपनी Anniversary Sale एनिवर्सरी सेल शुरू की है। इस सेल को Amazon इंडिया की वेबसाइट पर शुरू की है जिसमें स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लकी कस्टमर्स को Coolpad Mega स्मार्टफोन पर 100 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है। कंपनी ने 1 मिलियन कस्टमर्स होने की खुशी में यह Coolpad Anniversary Sale आयोजित की है।
ये है कूलपेड एनिवर्सरी सेल ऑफर
- इस सेल में कई कूलपेड स्मार्टफोन्स पर 500, 1000, 1500 से लेकर 11000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस सेल में 8999 रूपए का कूलपेड नोट 3 प्लस 8499 रूपए में मिल रहा है। वहीं 8499 रूपए कीमत वाला कूलपेड नोट 3 केवल 7999 रूपए में मिल रहा है।
- 24999 रूपए की कीमत वाला फ्लेगशिप स्मार्टफोन कूलपेड मैक्स 11 रूपए की छूट के साथ 13999 रूपए में मिल रहा है।
- इसके अलावा 1199 रूपए कीमत वाला कूलपेड कूल वीआर 1एक्स महज 999 रूपए में मिल रहा है।