25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CopyCat वायरस की चपेट में आए 14 मिलियन स्मार्टफोन, जानिए कैसे बचें

CopyCat वायरस की चपेट में दुनियाभर के 14 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन आ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 08, 2017

copycat

copycat

नई दिल्ली। CopyCat नाम के एक वायरस ने इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स की नींद उड़ा रखी है। इस वायरस ने दुनियाभर के 14 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपनी चपेट में ले लिया है। इनमें से लगभग 8 मिलियन फोन्स को इसने रूट कर दिया है। यह एक चौंकाने वाली रिपोर्ट है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी पर सवालिया निशान लगाती है। यह रिपोर्ट सिक्योरिटी फर्म चेक प्वॉइंट द्वारा जारी की गई है।



वायरस कर सकता है ये नुकसान
चेक प्वॉइंट के मुताबिक इस वायरस ने दुनिया भर के लगभग 14 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को अपना निशाना बनाया है। यह खतरनाक वायरस स्मार्टफोन को रूट करने समेत फ्रॉड और हाईजैक भी कर सकता है।


Read More: 4 तरह के होते हैं फेसबुक यूजर्स, इन तस्वीरों में देखें आप किस तरह के हैं


यहां के यूजर्स सबसे प्रभावित
इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूजर्स के लिए भी यह चिंता की है क्योंकि इस वायरस ने सबसे ज्यादा एशिया के स्मार्टफोन्स को नुकसान पहुंचाया है। बताया गया है कि अमरीका के लगभग 2 लाख 80 हजार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस अटैक से प्रभावित हुए हैं।



CopyCat वायरस से ऐसे बचें
CopyCat थर्ड पार्टी मोबाइल एप स्टोर पर खुद को सबसे पॉपुलर एप के तौर पर दिखाता है। यह किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ जाता है। जिसके बाद उसें एक बार री—स्टार्ट होना पड़ता है। ऐसे में इसको डाउनलोड नहीं करके ही अपने फोन को इसकी जकड़ से बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image