नई दिल्ली। CopyCat नाम के एक वायरस ने इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स की नींद उड़ा रखी है। इस वायरस ने दुनियाभर के 14 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपनी चपेट में ले लिया है। इनमें से लगभग 8 मिलियन फोन्स को इसने रूट कर दिया है। यह एक चौंकाने वाली रिपोर्ट है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी पर सवालिया निशान लगाती है। यह रिपोर्ट सिक्योरिटी फर्म चेक प्वॉइंट द्वारा जारी की गई है।
वायरस कर सकता है ये नुकसानचेक प्वॉइंट के मुताबिक इस वायरस ने दुनिया भर के लगभग 14 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को अपना निशाना बनाया है। यह खतरनाक वायरस स्मार्टफोन को रूट करने समेत फ्रॉड और हाईजैक भी कर सकता है।
Read More: 4 तरह के होते हैं फेसबुक यूजर्स, इन तस्वीरों में देखें आप किस तरह के हैंयहां के यूजर्स सबसे प्रभावितइस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूजर्स के लिए भी यह चिंता की है क्योंकि इस वायरस ने सबसे ज्यादा एशिया के स्मार्टफोन्स को नुकसान पहुंचाया है। बताया गया है कि अमरीका के लगभग 2 लाख 80 हजार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस अटैक से प्रभावित हुए हैं।
CopyCat वायरस से ऐसे बचेंCopyCat थर्ड पार्टी मोबाइल एप स्टोर पर खुद को सबसे पॉपुलर एप के तौर पर दिखाता है। यह किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ जाता है। जिसके बाद उसें एक बार री—स्टार्ट होना पड़ता है। ऐसे में इसको डाउनलोड नहीं करके ही अपने फोन को इसकी जकड़ से बचाया जा सकता है।