18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JIO ने लॉन्च किया नया प्लान, FREE में देख सकते हैं Cricket World Cup

Cricket World Cup 2019 JIO ने पेश किया नया प्लान 102GB डेटा का मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
JIO

JIO ने लॉन्च किया नया प्लान, FREE में देख सकते हैं Cricket World Cup

नई दिल्ली:Cricket World Cup 2019 का आगाज हो चुका है और इसी को देखते हुए जियो ने अपने क्रिकेट लवर यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 251 रुपये है और इसमें यूजर्स को 102GB डेटा का लाभ मिलेगा। इससे पहले जियो IPL मैच के दौरान भी इसी प्लान को पेश किया था।

यह भी पढ़ें- Twitter पर सुषमा स्वराज को मिस करेंगे लोग ! नए विदेश मंत्री का ट्विटर अकाउंट है अब तक खाली

Jio ने 251 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस पैक की वैधता 51 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलेगा। यानि पूरे वैधता के दौरान आपको 102GB मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आपने कोई प्लान ले रखा है और उसमें आपको 1.5GB डाटा हर दिन मिलता है तो इस प्लान को लेने के बाद आपको प्रतिदिन 3.5GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Cricket World Cup 2019: Jio TV पर FREE में देखें मैच की Live Streaming

Jio के 251 रुपये वाले प्लान को ग्राहक MyJio ऐप से रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए ऐप में जाकर रिचार्ज सेक्शन पर Cricket Pack टैब के अंदर देख सकते हैं। बता दें कि जियो के इस खास ऑफर से आप JioTV या Hotstar ऐप के जरिए मैच को आराम से अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।