
JIO ने लॉन्च किया नया प्लान, FREE में देख सकते हैं Cricket World Cup
नई दिल्ली:Cricket World Cup 2019 का आगाज हो चुका है और इसी को देखते हुए जियो ने अपने क्रिकेट लवर यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 251 रुपये है और इसमें यूजर्स को 102GB डेटा का लाभ मिलेगा। इससे पहले जियो IPL मैच के दौरान भी इसी प्लान को पेश किया था।
Jio ने 251 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस पैक की वैधता 51 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलेगा। यानि पूरे वैधता के दौरान आपको 102GB मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आपने कोई प्लान ले रखा है और उसमें आपको 1.5GB डाटा हर दिन मिलता है तो इस प्लान को लेने के बाद आपको प्रतिदिन 3.5GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
Jio के 251 रुपये वाले प्लान को ग्राहक MyJio ऐप से रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए ऐप में जाकर रिचार्ज सेक्शन पर Cricket Pack टैब के अंदर देख सकते हैं। बता दें कि जियो के इस खास ऑफर से आप JioTV या Hotstar ऐप के जरिए मैच को आराम से अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।
Published on:
01 Jun 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
