
Docoss X1
जयपुर। केवल 888 रुपए में मिल रहेDocoss X1 की बुकिंग के दौरान आप कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं। हालांकि यह मुफ्त नहीं है। इस सेवा को लेने के लिए आपको अलग से 99 रुपए बतौर डिलिवरी चार्ज चुकाना होगा। यानी कि इस हिसाब से अगर आप कैश ऑन डिलिवरी ऑपशन चुनते हैं तो आपको 888+99=987 रुपए चुकाने होंगे।
Also Read : ऐसे बुक कराएं अपना Docoss X1 स्मार्टफोन
ऐसे करें बुक
इस स्मार्टफोन की बुकिंग दो तरीके से की जा सकती है। पहला तरीका है आप कंपनी की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं, जबकि दूसरा तरीका है एसएमएस। इसके लिए आपको अपना नाम पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना होगा। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको 99 रुपए डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।
Also Read : Docoss X1 : खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें
यह हैं फोन की विशेषताएं
1.3GHz डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर
1 जीबी रैम
4 इंच आईपीएस स्क्रीन
डुअल सिम
1300 एमएएच लिथियम बैटरी
3जी जीएसएम
एंड्रॉइड 4.4 किटकैट
1 साल की वॉरंटी
2.0 मेगापिक्सल बैक और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
4 जीबी इंटरनल मेमोरी + 32 जीबी एक्सपैंडेबल मैमोरी
Also Read : Docoss की वेबसाइट हुई बंद, आप यहां से बुक करें Docoss X1
हो सकता है स्कैम भी
हम आपसे सावधान रहने के लिए इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ घंटे पहले जब हमने डोकॉस की वेबसाइट पर विजिट किया तब वहां कमिंग सून लिखा हुआ आ रहा था। इस पर ब्रांड के बारे में, कंपनी के बारे में, इसके फाउंडर्स या टीम के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अगर यह एक जानकारी उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट होती तो इन सब जानकारियों की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन यहां कंपनी यूजर्स से पैसे ले रही है, इसलिए यह जानकारियां जरूरी हो जाती हैं।
Read Also : Docoss X1 स्मार्टफोन 888 रुपए में, हो सकता है स्कैम
Docoss कंपनी की हिस्ट्री
इस कंपनी की टैगलाइन है सबसे सस्ता भी सबसे अच्छा भी। क्विक चेक में पता चला है कि यह कंपनी जयपुर की है और इसका डोमेन नेम दो महीने पहले रजिस्टर किया गया है। हालांकि यह प्राइवेट रजिस्ट्रेशन है जिससे यह जानकारी प्राप्त नहीं होती कि यह डोमेन किसके नाम पर है, जिससे और शक गहराता है। बहुत खोजबीन करने के बाद केवल कंपनी का पूरा नाम ही पता लग पाया - डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड, यह कंपनी स्मार्टफोन सेलर कंपनी के तौर पर लिस्टिड है।
Published on:
27 Apr 2016 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
