नई दिल्ली। अगर आपका आईफोन स्लो काम कर रहा है या फिर एप स्टोर सही तरह अपडेट नहीं दिखा रहा तो इसे महज एक छोटी सी ट्रिक से ही ठीक कर सकते हैं। यह समस्या आईफोन के लिए बहुत ही बड़ी है। हालांकि इसको ठीक करना बहुत आसान है।
किसी भी आईफोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए आपको एप स्टोर को ओपन कर स्क्रीन के नीचे बने बटन में से किसी एक पर 10 बार टेप करना हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि एक ही जगह पर 10 बार टेप करें। ऐसा करने के बाद आपके आईफोन की स्क्रीन पर ब्लैक स्क्रीन शो होगी।
ऐसा करने पर आपके एप स्टोर की कैच मेमोरी डिलीट हो जाएगी। इसी के साथ आपके फोन की स्पीड भी फास्ट हो जाएगी। यह विधि आप अन्य स्टोरज जैसे आईट्यूंस, आईबुक्स पर भी आजमा सकते हैं।