
नई दिल्ली: बैटरी मैन्युफैक्चर कंपनी Energizer अब मोबाइल फोन सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाने को पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में कंपनी अपने 26 फोन को प्रदर्शित कर सकती है। इन फोन्स में पॉप-अप कैमरा, 18,000 एमएएच जैसी बड़ी बैटर और फोल्डेबल डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने आने वाले Ultimate सीरीज के स्मार्टफोन की जानकारी पहले ही जारी कर दी है। इसमें Ultimate U620S Pop और Ultimate U630S Pop स्मार्टफोन शामिल हैं।
Energizer Ultimate U620S Pop स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। वहीं, इसका रिजॉल्यूशन (1080×2280) पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। फोन में मीडिया टेक हेलियो पी 70 SOC के साथ 6 जीबी की रैम और128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे का सेटअप हो सकता है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का दूसरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मोगापिक्सल का होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Energizer Ultimate U630S Pop स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1480) पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 होगा। वहीं, इसमें मीडिया टेक हेलियो पी 22 चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही 4 जीबी की रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी कैमरे की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Published on:
02 Feb 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
