
Amazon FAB Phones Fest सेल, 8,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली:Amazon पर चल रहे FAB Phones Fest सेल का आज दूसरा दिन है। इस सेल के दौरान कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। यहां प्रीमीयम से लेकर मिड और बजट रेंज स्मार्टफोन्स पर अच्छी छूट दी जा रही है। अगर आप कोई बजट रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे बेहतर मौका है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत 8,000 रुपये से कम है। कंपनी की यह सेल 14 अप्रैल तक चलेगी।
Redmi 6A
शाओमी का सबसे लोकप्रिय बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi 6A को सेल के दौरान मात्र 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस हैंडसेट को 282 रुपये शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है। फोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi 5
इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही फोन को 329 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को 3300 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।
Samsung Galaxy M10
इसकी शुरुआत कीमत 7,990 रुपये है। इस कीमत में ग्राहक इसके 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं। साथ ही फोन को 376 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 परकाम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
12 Apr 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
