30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ पेश, जानें कीमत और फीचर्स

इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को पेइचिंग में पेश किया है, जो दिखने में वॉलिट की तरह ही है। Royole के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम FlexPai है।

2 min read
Google source verification
phone

दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ पेश, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से फोल्डेबल स्मार्टफोन की खबर काफी आ रही हैं। इसमें Samsung ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इसी बीच चीन की कंपनी Royole ने दुनिया का पहला कॉ़मर्शियल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को पेइचिंग में पेश किया है, जो दिखने में वॉलिट की तरह ही है। Royole के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम FlexPai है।

यह भी पढ़ें:हर स्मार्टफोन कैमरे में होता है ये फीचर, आप भी अपनी तस्वीर को बना सकते हैं DSLR जैसा

FlexPai कीमत

स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत चीन में 1,588 डॉलर लगभग (1,14,000 रुपये) है। वहीं, इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 1,759 डॉलर लगभग (1,26,200 रुपये) है। इस हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है। फोन की डिलीवरी दिसंबर से शुरू होगी। रिपोर्ट की माने तो इसे दूसरे बाजारों में स्मार्टफोन एक डिवेलपर मॉडल के तौर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब 48 घंटों में पोर्ट हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर

FlexPai स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 7.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1920 x 1440 पिक्सल) है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है और स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में तीन डिस्प्ले दी गई हैं। इस तीसरी डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल, मेसेज और ईमेल आने पर चेक किए जा सकते हैं। कंपनी की माने तो फोन के फोल्ड होने पर दूसरी तरफ से कॉल का जवाब और फोटो लिए जा सकते हैं। फोन में 6 और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्लेक्सपाई में ऑटोफोकस, फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3800 एमएएच लीथियम-पॉलमिर बैटरी दी गई है। फोन में वॉटर ओएस दिया गया है।