1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251: Cash on Delivery पर मिलेगा 251 रुपए का फोन, ये रहा कंपनी का बयान

अब Freedon 251 बुक करने वाले यूजर्स को मोबाइल की डिलिवरी घर पर आने पर भुगतान करना होगा। हालांकि यह ऑफर उन्ही 25 लाख ग्राहकों के लिए है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 25, 2016

Freedom 251 payment system

Freedom 251 payment system

नई दिल्ली। Freedom 251 स्मार्टफोन को लेकर निर्माता कंपनी Ringing Bells ने Cash on Delivery का फार्मूला पेश किया है। आपको बता दें कि पहले कंपनी ने दावा किया था कि पेमेंट पहले करना होगा। जिन लोगों ने पहले पेमेंट कर दिया, उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Freedom 651: Freedom 251 के बाद अब 651 रुपए में स्मार्टफोन!

रिंगिंग बेल्स ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि अब फ्रीडम 251 बुक करने वाले यूजर्स को मोबाइल की डिलिवरी घर पर आने पर भुगतान करना होगा। हालांकि यह ऑफर उन्ही 25 लाख ग्राहकों के लिए है जिन्होंने सबसे पहले फोन के लिए रजिस्टर किया था।

फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने कैश ऑन डिलिवरी के लिए पेयूबिज से टाई-अप किया है। वहीं पेयूबिज का दावा है कि कस्टमर्स के पैसे हमारे पास सेफ हैं। मोबाइल फोन डिलिवर होने के बाद ही रिंगिंग बेल्स तक ग्राहकों का पैसा पहुंचाया जाएगा।

Freedom 251 Registration से लेकर यहां जानें अपने हर सवाल का जवाब

रिंगिंग बेल ने अब फोन की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने फ्रीडम 251 की बुकिंग के जरिए 1.75 करोड़ रुपए मिल जाने की बात कही है। कंपनी ने अपनी ओर से यह भी साफ किया है कि जब तक फोन की डिलिवरी का प्रूफ नहीं दे देते तब तक इस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image