29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Freedom 251 फोन की Delivery 28 जून से शुरू करेगी Ringing Bells

Freedom 251 स्मार्टफोन की डिलीवरी रिंगिंग बेल्स 28 जून से शुरू करेगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 14, 2016

freedom 251

freedom 251

नई दिल्ली। महज 251 रूपए में Freedom 251 स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाली नोएडा की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी Ringing Bells इसकी Delivery शुरू कर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि वह फ्रीडम 251 की Delivery 28 जून से शुरू करेगी। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाने के दावे के बाद यह कंपनी विवादों में घिर गई थी। कुछ लोगों ने धोखा करार दिया था।

Cash on Delivery होगी
कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने Freedom 251 फोन को खरीदने के लिए Registration कराया था उन्हें इसकी डिलीवरी की जा रही है। गोयल के मुताबिक 28 जून से उन ग्राहकों के लिए इसी डिलीवरी शुरू की जाएगी जिन्होंने इसके लिए कैश ऑन डिलीवरी के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था। गौरतलब है कि कंपनी ने इस फोन को अपनी वेबसाइट के जरिए बुक किया था। लेकिन इस फोन की कीमत को लेकर उद्दयोग जगत द्वारा संदेह जाहिर किए जाने के बार यह कंपनी सरकार और कई एजेंसियों के जांच के दायरे में आ गई थी।

फ्रीडम 251 के खास फीचर्स
1. Ringing Bells Freedom 251 में 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
2. बेल्स फ्रीडम 251 Android 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्म पर काम करता है, जो कि किटकैट से बेहतर है।
3. इस फोन में दो सिम लगती है तथा 3जी नेटवर्क पर काम करता है। हालांकि आजकल 4जी स्मार्टफोन की ज्यादा मांग हो रही है।
4. इस फोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एक 3जी स्मार्टफोन के लिए यह बेहतर है।
5. इसमें 1 जीबी रैम दी गई जिसकी वजह से इस प्रदर्शन अच्छा है। इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि एप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं।
6. इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
7. बेल्स फ्रीडम 251 में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।
8. इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन के हिसाब से बैटरी का पावर भी अच्छा है।
9. कंपनी की ओर से इस फोन के साथ 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
10. रिंगिंग बेल्स ने इस फोन के लिए पूरे देश में 650 सर्विस सेंटर खोले हैं।