6.
लावा पिक्सल वी1 एंड्रॉयड वन 2.0गूगल के बहुत पॉपुलर हो चुके एंड्रॉयड वन प्रोजेक्ट के तहत आया यह पहला मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसें गिफ्ट के रूप में पाकर आपका फ्रेंड आपकी पसंद की भी तारीफ किए बिना नहीं रहेगा।
खास फीचर्स- इसमें 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 एमपी मैन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 2650 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप 5.1.1 पर काम करता है।
कीमत- लावा पिक्सल वी1 फोन 11500 रूपए की कीमत में उपलब्ध है।

7.
मोटोरोला मोटो जी थर्ड जनरेशनफ्रेंडशिप डे गिफ्ट के तौर पर यह फोन काफी आकर्षक विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस 4जी फोन की खूबियां जब आपने फ्रेंड को बताएंगे तो वो आपकी पसंद के लिए तारीफों के पुल बांधता नहीं थकेगा। यह वाटरप्रूफ फोन है जिसके बारिश से भी खराब होने का कोई डर नहीं।
खास फीचर्स- इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन,1.4 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 13 एमपी मैन कैमरा तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ, 2070 एमएएच बैटरी दिए गए हैं।
कीमत- व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध इस फोन की शुरूआती कीमत 11999 रूपए है।

8.
मोटोरोला मोटो ई सेकेंड जनरेशनहिट हो चुका यह फोन शानदार फ्रेंडशिप डे गिफ्ट हो सकता है। कम कीमत वाले इस शानदार फोन पर अभी 1000 रूपए का डिस्काउंट भी है। इसके अलाव एक्सचेंज ऑफर के तहत लेने पर और फायदा होने वाला है।
ख्
खास फीचर्स-
यह एक 3जी डयूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 5 एमपी मैन कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा आदि गए हैं।
कीमत- अभी यह स्मार्टफोन 6999 रूपए में मिल रहा है।

9.
जिओनी मैराथन एम4यह डयूलसिम 4जी स्मार्टफोन काफी स्लिम और आकर्षक है, जिसें देखते ही आपका फ्रेंड खुश हो जाएगा।
खास फीचर्स- इस फोन में 5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 8 एमपी मैन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 128 जीबी की एक्टरनल मेमोरी दिए गए हैं।
कीमत- यह मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 15999 रूपए है।

10.
जिओनी पायोनियर पी2एमहाल ही में लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन दिखने में काफी आकर्षक है तथा प्रदर्शन में शानदार है। यह फोन आप फ्रेंडशिप डे गिफ्ट के तौर पर देकर अपने फ्रेंड का दिल जीत सकते हैं।
खास फीचर्स- यह 2जी और 3जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 5 एमपी मैन तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरे और 3000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत- यह फोन 6999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है।