
5000 से कम कीमत में मिल रहे ये स्मार्टफोन, Friendship Day पर करें गिफ्ट
नई दिल्ली: इस friendship day पर अपने दोस्त को स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि स्मार्ट हैंडसेट काफी महंगे आते हैं ऐसे में खरीद पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज हम आपको 5000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन की जानकारी देंगे, जिसे आप आसानी से खरीद सकते है और चहेते दोस्त को गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।
Intex Infie 3 की कीमत 4,999 रुपये है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Micromax Canvas Spark में 5 इंच का डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। वहीं फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 4,099 रुपये रखी गयी है।
Karbonn K9 Smart में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है और कीमत 4,149 रुपये रखी गयी है। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Nokia 3310 (2017) की कीमत 3,290 रुपये है और इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Lava A52 में 4 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और फोन की कीमत 3,699 रुपये है। हैंडसेट में 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Published on:
04 Aug 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
