17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus 6T खरीदने का सबसे सही मौका, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को Oneplus 6T स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न या Oneplus.in से खरीदना होगा।

2 min read
Google source verification
oneplus

OnePlus 6T खरीदने का सबसे सही मौका, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही मौका है। क्योंकि इस हैंडसेट पर सिटी बैंक की तरफ से जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक 10 दिसंबर तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इस कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है।

oneplus 6t ऑफर

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को Oneplus 6T स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न या Oneplus.in से खरीदना होगा। वहीं, खरीदारी करते समय अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कम से कम 22,000 रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं और मिल रहे 1,500 रुपये का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गया हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट नहीं मिलेगा।

OnePlus 6T कैमरा और कीमत

OnePlus 6T में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। OnePlus 6T के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर मिलेगा। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है।