
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Flipkart अपने ग्राहकों को LG V30 Plus स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को LG Phones at never before price के टैगलाइन लिस्ट किया है। यह छूट हैंडसेट के दोनों ही कलर वेरिएंट पर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और नई कीमत के बारे में…
LG V30 Plus डिस्काउंट कीमत और ऑफर्स
LG V30 Plus को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की लॉन्चिंग कीमत 44,990 रुपये थी, जिसपर अब मिल रहे डिस्काउंट के बाद ग्राहक 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर 58% की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक मिल रहे 13,750 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। साथ ही फोन को 831 रुपये शुरुआती महीने के ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
LG V30 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ट की मदद से फोन के स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के किए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC and USB Type जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि फोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है।
Published on:
23 Feb 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
