scriptNokia के इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, यहां जानें नई कीमत | get huge discount on nokia 6.1 plus and nokia 7.1 smartphone | Patrika News

Nokia के इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, यहां जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2019 11:02:49 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Nokia 6.1 Plus और Nokia 7.1 पर मिल रहा डिस्काउंट
Amazon से खरीदारी करने पर मिलेगा अधिक छूट का फायदा
दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं

nokia_sale.jpg

नई दिल्ली: Nokia पिछले कई दिनों से अपने दो स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus और Nokia 7.1 पर डिस्काउंट दे रही है। लेकिन अब इन दोनों ही स्मार्टफोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus को कंपनी के ऑफिशियल साइट पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, इसे ऑनलाइन स्टोर अमेजन ( Amazon ) पर इससे भी कम कीमत 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। दूसरी तरफ Nokia 7.1 की कीमत कंपनी की साइट पर 12,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy M30 S अगले महीने होगा लॉन्च, 48MP कैमरा और बड़ी बैटरी से होगा लैस

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Nokia 6.1 Plus में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

Vodafone के 20 रुपये वाले प्लान में मिलेगी 1 महीने वैलिडिटी, उठाएं ये बड़ी सुविधा का लाभ

Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Nokia 7.1 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है और यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। पावर के लिए फोन में 3060mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्गिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 7.1 में दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो