29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Pixel 2 बना दुनिया का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन को दुनिया का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन माना गया है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 06, 2017

Pixel 2

Pixel 2

गूगल ने हाल ही में अपने दो नए स्माटफोन Google Pixel 2 और Google Pixel 2 एक्सएल लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही हाईएंड प्रीमियम हैंडसेट्स है जिनको अत्याधनिक टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसके साथ ही DxOMark की रेटिंग में पिक्सल 2 स्मार्टफोन के कैमरे को iPhone 8 Plus और Galaxy Note8 से ज्यादा रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग में Pixel 2 को 98, गैलेक्सी Note 8 को 94 और आईफोन 8 को भी 94 प्वाइंट्स दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आए गूगल पिक्सल को भी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन का खिताब मिल चुका है।

कैमरे की खासियत
गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन में 12.2MP का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इस कैमरे में ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस और ऑप्टिकल इमेंज स्टेबलाइजेसन फीचर भी दिया गया है। इसमें कैमरा HDR+ फीचर और एडवांस्ड पोट्रेट दिया गया है। इसका कैमरा गूगल लैंस के साथ आया जिसका फायदा यह है कि इसको किसी सब्जेक्ट पर फोकस पर उसकी पूरी जानकारी यूजर को फोन की स्क्रीन पर ही मिल जाएगी।


Google Pixel 2 कीमत और वेरियंट्स
गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज और 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ऑरियो 8.0 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपए रखी गई है। जबकि, 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपए है। इस फोन की भारत में प्री-बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू है तथा बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी।

लैपटॉप भी किया लॉन्च
गूगल ने अपने सालाना इवेंट मेड बाइ गूगल में Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ ही एक नया लैपटॉप भी लॉन्च किया है। यह एक कनवर्टेबल लैपटॉप है जिसको Pixelbook मॉडल नेम से लाया गया है। आपको बता दें कि इससे कंपनी अपने लैटॉप्स को क्रोमबुक नाम से लाती थी, लेकिन इस बार इसका नाम पिक्ससबुक रखा गया है। इसमें गूगल का ही क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह किसी आम लैपटॉप की तुलना में काफी अलग है और इसमें कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं जो शायद किसी दूसरे लैपटॉप में नहीं होंगे।