नई दिल्ली: स्मार्टफोन मार्केट में सबकी नजर Google के नए Pixel फोन की लॉन्चिंग पर है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर फिलहाल ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो Google Pixel 4 औरPixel 4 XL को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी अपना पहला 5G Pixel फोन भी पेश कर सकती है। इतना ही नहीं कंपनी पिक्सल फोन के अलावा स्मार्ट डिवाइस और क्रोम टैबलेट से भी पर्दा उठाएगी।
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL की लॉन्चिंग तारीख
Google Pixel 4 औरPixel 4 XL की लॉन्चिंग ईवेंट 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगी। हाला ही में iPhone 11 सीरीज, Samsung Galaxy Note 10, Galaxy 10 Plus, Galaxy Fold और OnePlus 7T लॉन्च हुए हैं। अब Google के नए Pixel फोन की लॉन्चिंग के बाद ही यह साफ कहा जा सकेगा कि ये अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को किस मामले में टक्कर दे सकता है।
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक कीमत
एक रिपोर्ट की माने तो Google Pixel 4 और Pixel 4 XL के कनाडा की कीमत सामने आइए है। लीक रिपोर्ट के अनुसारPixel 4 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049.95 CAD करीब (56,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) है। वहीं, Pixel 4 XL के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (72,500 रुपये) है।
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक स्पेसिफिकेशंस
Pixel 4 में 5.7 इंच का QLED डिस्प्ले होगा। वहीं, Pixel 4 XL 6.3 इंच के QLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों ही पिक्सल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 6 जीबी रैम वाला हो सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। पावर के लिए Pixel 4 और Pixel 4 XL में क्रमश: 2,800 और3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
Published on:
10 Oct 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
