
Nokia Mobiles
HMD ग्लोबल ने भारत में हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको 36999 रुपए की कीमत में उतारा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo ओएस पर काम करता है। इसके साथ ही अब HMD ग्लोबल ने घोषणा की है कि साल के अंत तक नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन्स को भी एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट दिया जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर कहा है इन सभी स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड P अपडेट भी जारी किया जा रहा है।
इनको मिलेगा नया अपडेट
अब तक, कंपनी ने नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। वहीं, साल 2017 के अंत तक कंपनी कुछ और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी केअनुसार, एंड्राइड 7.0 नॉगट ओएस पर आधारित लेटेस्ट नोकिया स्मार्टफोन्स दो प्रमुख एंड्राइड OS में अपग्रेड हो रहा है। यह निश्चित रूप से बहुत सारे नोकिया प्रशंसकों को खुश करेगा क्योंकि कंपनी ने यह वादा किया था जब उसने नोकिया स्मार्टफोन की घोषणा की थी।
साथ ही नोकिया लेटेस्ट एंड्रॉयड एक्सपीरियंस को हाई एंड या मिड रेंज के स्मार्टफोन तक सिमित नहीं रखते हुए कुछ और भी किया है। हालांकि नोकिया 2 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड P अपडेट नहीं दिया जा रहा है क्योंकि यह एंट्री-लेवल फोन है जिसमें बेसिक स्पेसिफिकेशंस है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने एंड्रॉयड P ओएस अपडेट पाने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी नहीं की है।
बढ़ेगी परफॉर्मेंश
एंड्रॉयड 8.0 अपडेट पाने के बाद नोकिया स्मार्टफोन्स पहले की तुलना में काफी तीव्र हो जाएंगे। एंड्रॉयड का यह नया वर्जन बैकग्राउंड एक्टिविटज की लिमिट तय करने और उन्हें मैनेज करने में भी सक्षम है। यह काफी स्मूथली सिस्टम से काम करता है और बैटरी लाइफ भी बेहतर देता है। इसमें अन्य खास फीचर्स के तौर पर पासवर्ड और लॉगइन के लिए ऑटोफिल फर्मवर्क दिया गया है। वहीं बेहतरीन मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन डॉट और एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स भी दिए गए हैं।
ये फीचर्स भी मिलेंगे
एंड्राइड 8.0 अपडेट में नए डिजाइन के इमोजी मिलेंगे। इस वर्जन में 60 से अधिक नए इमोजी, नोटिफिकेशन चैनल्स, स्नूज नोटिफिकेशन, नया बैटरी मैन्यू, एडैप्टिव आईकॉन, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए LDAC codec, इमेजिंग एप्स के लिए wide color gamut, वाईफाई अवेयर तकनीक, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, बेहतर फोन्ट और एम्बियंट डिसप्ले जैसे फीचर्स भी हैं।
Published on:
01 Oct 2017 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
