18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor 10 Lite बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कैमरे के मामले में है ख़ास

इसके खासियत की बात करें तो इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

2 min read
Google source verification
linnkghf

link

नई दिल्ली: Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन honor 10 lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके खासियत की बात करें तो इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह हैंडसेट पिछले साल पेश किए गए Honor 9 Lite का अपग्रेड वर्जन है।

यह भी पढ़ें:Huawei Y9 (2019) की आज पहली सेल, मुफ्त में मिल रहा 2,990 रुपये का स्पीकर

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशंस

भारत में स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट औरhihonor.in पर 20 जनवरी के मध्यरात्रि से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू और स्काई ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ मिलने वाले लॉन्चिंग ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फोन के दोनों ही मॉडल में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:MakeMy Trip और Goibibo की बढ़ी मुश्किलें, इन राज्यों के लोग अब नहीं कर सकेंगे होटलों की ऑनलाइन बुकिंग

Honor 10 Lite कैमरा

इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2340) पिक्सल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। हॉनर का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।