20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor 10 Lite का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Honor 10 Lite का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च। 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं फोन। हैंडसेट पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट।

2 min read
Google source verification
Honor 10 Lite

Honor 10 Lite का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली:Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने भारत मेंhonor 10 lite का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इससे पहले कंपनी ने 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। 3GB रैम वेरिएंट की भारत में कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। इस हैंडसेट को ग्राहक Flipkart से सेफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi का नया स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, कीमत मात्र 3,499 रुपये

Honor 10 Lite के 3GB रैम वेरिएंट पर जबरदस्त ऑफर भी मिल रहा है। फोन पर 11,950 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और HDFC बैंक के डेबिट कार्ड (EMI प्लान) और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 15 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 512GB तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Honor 10 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें (1080x2340) पिक्सल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा है।

फोन में पावर के लिए 3,400Mah की बैटरी दी गयी है और कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VOLTE, Wifi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 162 ग्राम है।