scriptभारत में 15 जनवरी को Honor 10 lite होगा लॉन्च, जानिए कीमत | Honor 10 Lite will launch on 15 Jan in India | Patrika News

भारत में 15 जनवरी को Honor 10 lite होगा लॉन्च, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2019 05:26:34 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारत में 15 जनवरी को Honor 10 Lite लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग इवेंट को Flipkart पर लाइव किया जाएगा।

honor

भारत में 15 जनवरी को Honor 10 lite होगा लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: भारत में 15 जनवरी को Honor 10 Lite लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग इवेंट को Flipkart पर लाइव किया जाएगा। इससे साफ है कि कंपनी इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर ही आयोजित करेगी। इसे भारत में किस कीमत में बेचा जाएगा इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि चीन में इस हैंडसेट के दो रैम को पेश किया गया है। फोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें

Airtel के ये 5 प्लान Jio को चटाएंगे धूल, 90 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ अनलिमिटेड

चीन में honor 10 lite के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,400 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,500 रुपये है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इस हैंडसेट की कीमत इसी के आस-पास होगी।
Honor 10 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसके पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर स्मार्टफोन काम करता है। इसके अलावा स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VONTE, WiFI 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए जीपीएस जैसे फीचर शामिल हैं। पावर के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसका डाइमेंशन 154.8×73.64×7.95 मिलीमीटर है और फोन का पूरा वजन 162 ग्राम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो