scriptHonor 20 की कीमत में 8000 रुपये की कटौती, यहां सेल के लिए उपलब्ध | Honor 20 Price in India Cut | Patrika News

Honor 20 की कीमत में 8000 रुपये की कटौती, यहां सेल के लिए उपलब्ध

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2019 11:58:57 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor 20 की कीमत में 8000 रुपये की भारी कटौती
हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल
48 मेगापिक्सल का चार रियर कैमरा मौजूद

नई दिल्ली: Huawei की सब ब्रांड कंपनी Honor इस साल जून में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Honor 20 की कीमत में 8000 रुपये की भारी कटौती की गयी है। फोन को नई कीमत के साथ 24,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को 26 नवंबर यानी कल ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। बता दें कि इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें

कल Realme X2 Pro की पहली सेल, Jio की ओर से मिलेगा 11,500 रुपये का बेनिफिट

Honor 20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है।

Honor 20 स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में भी किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए Honor 20 में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 22.5 वॉट की सुपरचार्ज टेक को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत फोन चार्ज करता है। फोन का डाइमेंशन 154.25×73.97×7.87 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो