scriptअगले हफ्ते 18 जून को Honor 20i और Galaxy M40 की होगी सेल, खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर | Honor 20i and Samsung Galaxy M40 first sale on June 18 | Patrika News

अगले हफ्ते 18 जून को Honor 20i और Galaxy M40 की होगी सेल, खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2019 02:37:27 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

अगले हफ्ते Honor 20i और Samsung Galaxy M40 की होगी सेल
Amazon India से खरीद सकते हैं Galaxy M40
Flipkart पर होगी Honor 20i की सेल

samsung galaxy m40

अगले हफ्ते 18 जून को होगी Honor 20i और Galaxy M40 की सेल, खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है तो अगले हफ्ते हॉनर और सैमसंग के दो स्मार्टफोन को पहली बार फ्लैश सेल में लगाया जा रहा है, जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते हैं। honor 20i और Samsung galaxy m40 को 18 मार्च को पहली बार दोपहर 12 बजे सेल में लगाया जाएगा। Honor 20i को ग्राहक Honor की साइट व फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से खरीद सकते हैं और Galaxy M40 को Amazon India ( अमेजन ) व Samsung के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Father’s Day Special: पिता की हेल्थ से लेकर एंटरटेनमेंट तक का ख्याल रखेंगे ये 5 गैजेट

Samsung Galaxy M40

कीमत व ऑफर्स

इस हैंडसेट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इनमें रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को 4G डबल डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 255 रुपये के रिचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

ग्राहक स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर में खरीद सकते हैं। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

दुनिया का पहला 48MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Asus 6Z भारत में 19 जून को होगा लॉन्च

Honor 20i

इस हैंडसेट में 6.21-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन (2340×1080) है। इस फोन को ग्राहक फैंटम ब्लू, फैंटम रेड ग्रेडिएंट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन में 2.2GHz Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड पाई बेस्ड Magic UI पर रन करता है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 24 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,400mAh की बैटरी दी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो