14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्चिंग से पहले Honor 8X के फीचर्स लीक, डिस्प्ले में बनेगा रिकॉर्ड

के नए स्मार्टफोन Honor 8X को चीन की वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। जहां हैंडसेट के फीचर की जानकारी साझा की गई है।

2 min read
Google source verification
honor

लॉन्चिंग से पहले Honor 8X के फीचर्स लीक, डिस्प्ले में बनेगा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: Huawei के नए स्मार्टफोन Honor 8X को चीन की वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। जहां हैंडसेट के फीचर की जानकारी साझा की गई है। दरअसल, इससे पहले फोन को Honor 10 के नाम से लॉन्च करने की तैयारी थी। बता दे कि Honor 8 Pro का अपग्रेट वर्जन Honor 8X है।हालांकि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक इस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

TENAA पर लिस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैंडसेट में 7.12 इंच का ( 2244 × 1080 पिक्सल ) डिस्प्ले है। इसमें 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे जरूरत पढ़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसे 4 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। फोन में पावर के लिए 4900mAH की बैटरी दी गयी है। इस फोन का पूरा वजन 210 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- डुअल रियर कैमरे के साथ Realme 2 होगा लॉन्च, फीचर हुआ लीक

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और फिंगरप्रिट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।

गौरतलब है कि पिछले साल Honor 8 Pro को लॉन्च किया गया था। इसमें Huaweis HiSilicon Kirin 960 चिपसेट है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। बता दें कि 14 अगस्त को फोन को सुपर सेल में लगाया गया था, जहां आपको मात्र एक रुपए में फोन खरीदने का मौका मिल रहा था।