31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6,499 रुपये वाले Honor 9S की सेल आज दोपहर 12 बजे, जानें ऑफर्स

Honor 9S की सेल आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे फोन 723 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी फोन खरीद सकते हैं

2 min read
Google source verification
Honor 9S Sale Today, Price, Specs and Offers

Honor 9S Sale Today, Price, Specs and Offers

नई दिल्ली। Honor 9S स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट flipkart पर शुरू होगी। अगर ऑफर्स की बात करें तो Honor 9S स्मार्टफोन की खरीद पर flipkart एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक और flipkart एक्सिस बैंक बज से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 723 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।

Honor 9S स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9S को सिर्फ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी है। इस फोन को ग्राहक ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 9S कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9,000 से कम कीमत वाले Realme स्मार्टफोन की आज सेल, जानें ऑफर्स

गौरतलब है कि 13 अगस्त को Honor 9A को सेल में उतारा गया था, जहां फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया । इस फोन में 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 11,999 रुपए है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है।