20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor 9X के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, जानिए खासियत

Honor 9X के लिए नया अपडेट जारी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं फोन Kirin 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Honor 9X update rolling out with January 2020 security patch

Honor 9X

नई दिल्ली: हॉनर के नए स्मार्टफोन Honor 9X के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है जो Android 9 Pie-based EMUI 9.1 OS है और इसका वर्जन नंबर V9.1.0.317 है। इसका पूरा साइज 114MB है। इसके साथ ही फोन के लिए Android जनवरी 2020 सिक्योरिटी पैच भी जारी किया गया है। Honor 9X का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। वहीं टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को Saphire Blue और Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Honor 9X स्पेसिफिकेशंस

हॉनर 9एक्स में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है। Honor 9X में Huawei का खुद का डेवलप किया गया Kirin 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल है। यूजर्स फोन के मौजूदा स्टोरेस को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Honor 9X कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का है और सकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोन में Bluetooth 5, GPS, Wi-Fi और ड्यूल SIM Card स्लॉट दिए गए हैं।