
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर Honor Days सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल की शुरुआत 11 मार्च यानी आज से हुई है, जो 15 मार्च तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल में हॉनर के कई स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हॉनर के स्मार्टफोन्स पर यहां 7,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Honor Play: इस स्मार्टफोन को 7,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये में सेल के दौरान उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ग्राहक इसे 706 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए16 और2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह एंड्रॉ़यड 8.1 पर काम करता है। फोन में 3750mAh की बैटरी दी गई है।
Honor 7C: इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ग्राहक इसे 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही 377 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।
Honor 8X: इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है, जिसे ग्राहक सेल के दौरान 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका डिस्प्ले साइज 6.5 इंच का है। फोन की बैटरी 3750mAh की है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 और2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Honor View 20: हाल में ही लॉन्च हुए 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन पर भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को ग्राहक आज से लेकर 15 मार्च तक 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसको 1,789 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। View 20 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Published on:
11 Mar 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
