14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Play 7 लॉन्च, 24 मेगापिक्सल के साथ मिल रहे ये शानदार फीचर जानिए कीमत

Honor Play 7 को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,400 रुपये) रखी गई है और वहां इस फोन की बिक्री 22 मई से होगी।

2 min read
Google source verification
honor

Honor Play 7 चीन में लॉन्च, 24 मेगापिक्सल के साथ मिल रहे ये शानदार फीचर जानिए कीमत

नई दिल्ली: Honor Play 7 को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत चीन मे 599 चीनी युआन (करीब 6,400 रुपये) रखी गई है। चीन में इसकी बिक्री 22 मई से शुरू की जाएगी। फिलहाल भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Jio को टक्कर देने के लिए Idea ने 92 व 53 रुपए का प्लान किया पेश

Honor Play 7 के फीचर की बात करें तो इसमें 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम दिया गया है और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पढ़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन को ग्राहकों के लिए हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- iPhone के लिए नहीं चार्जर की जरूरत, बस रौशनी के सहारे करें फोन चार्ज

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं पावर के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor Play 7 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरिया पर चलता है।

यह भी पढ़ें- Moto 1s लॉन्च, 4GB रैम वेरिएंट के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर

Honor Play 7 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही Honor Play 7 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 146.5x70.9x8.3 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है।

गौरतलब है कि इस महीने ही Honor 10 को भारत में एक वेरिएंट में उताया गया है, जिसकी कीमत 32,999 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के साथ है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।