31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5G स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

5G स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro लॉन्च Honor V30 और Honor V30 Pro में किरिन 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Honor V30 Honor V30 Pro 5G Smartphone launched

नई दिल्ली:Honor ने चीन में अपने दो 5G स्मार्टफोन Honor V30और Honor V30 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिममें प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में Kirin 990 प्रोसेसर दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को ग्लोबल मार्केट में जल्द पेश कर सकती है।

Honor V30 और Honor V30 Pro कीमत

हॉनर वी30 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गयी है। वहीं हॉनर वी30 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) रखी गयी है। दोनों स्मार्टफोन को आइसलैंडिक फैंटेसी, फैंटम स्टार रिवर, चार्म स्टारफिश ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Honor V30 और Honor V30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

दोनों स्मार्टफोन में 6.57 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है और फोन का 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हैं। दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर रन करता है और फोन में किरिन 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए Honor V30 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Honor V30 Pro में पावर के लिए 4,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor V30 और Honor V30 Pro कैमरा

दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor V30 के रियर में 40 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। वहीं Honoe V30 Pro के रियर में 40 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Honor V30 और Honoe V30 Pro में USB Type C, एनएफसी, वाईफाई, साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ फीचर्स दिए गए हैं। चीन में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी।