24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor View 20 की आज से सेल शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स

Honor View 20 को ग्राहक अब अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को कई ऑफर भी मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
honor

Honor View 20 की आज से सेल शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स

नई दिल्ली:Honor View 20 को ग्राहक अब Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को कई ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 8,500 रुपये की छूट मिलेगी।इसके अलावा जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और साथ ही 2.2TB डेटा भी फ्री मिलेगा। जियो इस कैशबैक को 44 वाउचर के तौर पर देगा। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। अगर आपने फोन की प्रीबुकिंग की है तो आपको हैंडसेट के साथ हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। हैंडसेट में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ा भई सकते हैं। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम की कीमत 37,999 और और 8 जीबी रैम की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से बदल रहा TV देखने का अंदाज, 130 रुपये खर्च करके देखें 100 पसंदीदा चैनल्स

यह भी पढ़ें- 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 55 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।