मोबाइल

कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढें और उसका डाटा डिलीट करें

Apple के मोबाइल फोन में फाइंड माई आईफोन (Find my iPhone) नाम का एक फीचर होता है। अगर आपका आईफोन खो गया है तो इस सरल फीचर का इस्तेमाल करके उस iPhone की लोकेशन पता लगाकर उसे ढूंढा जा सकता है। साथ ही आईफोन के डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।

less than 1 minute read
How to find lost iphone and delete its data

नई दिल्ली। लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है जब वो अपना फोन खो देते हैं और फोन अगर iPhone हो तो और भी बड़ी बात हो जाती है। पर ऐसा एक तरीका है जिससे खोए हुए आईफोन को ढूंढा जा सकता है। साथ ही फोन के डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है जिससे कोई और उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। इसके लिए आईफोन में फाइंड माई आईफोन ( Find My Iphone ) फीचर होता है। आइए नज़र डालते है फाइंड माई आईफोन फीचर का इस्तेमाल कैसे करते है।

फाइंड माई आईफोन फीचर एक्टिवेट करना

खोए हुए आईफोन को ढूंढना

अपने खोए हुए आईफोन पर साउंड चलाना

अपने आईफोन को खोया हुआ मार्क करना

खोए हुए आईफोन का डाटा डिलीट करना

नोट - अगर आप अपने आईफोन का डाटा डिलीट करते हैं तो उसकी लोकेशन का पता नही लगाया जा सकता।

Updated on:
16 Jul 2021 02:45 pm
Published on:
16 Jul 2021 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर