19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 अक्टूबर से iPhone XR की बुकिंग हो रही है शुरू, यहां से करें ऑडर

iPhone XR की बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इसकी पहली सेल 26 अक्टूबर को होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
iphone XR

19 अक्टूबर से iPhone XR की बुकिंग हो रही है शुरू, यहां से करें ऑडर

नई दिल्ली: iPhone XR की बुकिंग 19 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और इसकी पहली सेल 26 अक्टूबर को होगी। iPhone XS और iPhone XS Max की बुकिंग और सेल पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग के लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर (Airtel.com), Flipkart और Jio.com, Apple.com पर जाना होगा। बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान इस बात का एलान किया गया था कि iPhone XS व iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से होगी और iPhone XR की बिक्री 26 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़ें-Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख

iPhone XR

इसे 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,900 रुपये रखी गयी है। वहीं 128जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक Black, White, Red, Yellow, Blue और Coral कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

iPhone XS

इसे भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इसकी कीमत 99,900 रुपए, 1,14,900 रुपये और 1,34,900 रुपये रखी गयी है।

iPhone XS Max

इस हैंडसेट को भी 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए, 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये रखी गयी है। इसे तीन कलर ऑप्शन Silver, Space Gray और Gold में खरीद सकते हैं।