14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना टाइप किए Jio Phone यूजर भेज सकते हैं मैसेज, बस करना होगा ये काम

Jio Phone का ये फीचर चैटिंग को बनाएगा मजेदार। बिना टाइप किए भेज सकते हैं किसी को भी मैसेज। फॉलो करें ये स्टेप।

2 min read
Google source verification
jio phone

अब बिना टाइप किए Jio Phone यूजर भेज सकते हैं मैसेज, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली:Jio Phone का आज के तारीख ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उसके सभी फीचर्स को भी अच्छी तरह जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना टाइप किए आप कई सारे काम अपने फोन में कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस नीचें दिए गए स्टेप को फॉलो करें और बिना टाइप किए किसी को भी मैसेज सेंड करें।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Poco F1 का दाम हुआ कम, नई कीमत में खरदीने का मौका

इसके लिए सबसे पहले जियो फोन के मेन मेन्यू में जाएं, जहां आपको गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें और उसे कमांड देते हुए बोले कि send message to XYZ(उसका नाम जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। ध्यान रहें कि उसी नाम को बोलना है जिस नाम से नंबर आपके मोबाइल में सेव है।

इस दौरान आपको यह भी बताना पड़ेगा कि आपको मैसेज में क्या लिखना है। मैसेज लिखने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कंफर्मेशन मांगेगा कि लिखा गया मैसेज सही है या फिर कुछ बदलाव करना है। इसके बाद आपको ‘Send it’ बोलना है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा और आपको कुछ भी टाइप नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- भारत में 5G का ट्रायल इस दिन हो रहा है शुरू, 2.5 GBPS स्पीड से मिलेगा डाटा

गौरतलब है कि हाल ही में Jio Phone 2 के फ्लैश सेल का आयोजन किया गया था, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ये जियो फीचर फोन का अपग्रेड वर्जन हैं और इसकी कीमत 2,999 रुपये है। JioPhone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।