script3G मोबाइल फोन में भी चला सकते हैं रिलायंस जिओ 4G सिम, ये है तरीका | how to use reliance jio 4g sim in 3g mobile Phone | Patrika News
मोबाइल

3G मोबाइल फोन में भी चला सकते हैं रिलायंस जिओ 4G सिम, ये है तरीका

रिलायंस जिओ 4जी सिम है, लेकिन एक तरीके से इसे 3जी हैंडसेट में भी चला सकते हैं

Sep 05, 2016 / 02:17 pm

Anil Kumar

reliance Jio sim in 3g phone

reliance Jio sim in 3g phone

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की ओर से फ्री में दी जा रही सिम 4जी स्मार्टफोन्स पर ही काम करती है। यदि इस सिम को किसी 3जी हैंडसेट में लगाते हैं तो उसमें सिग्नल बार नहीं दिखाई देंगे। लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ट्रिक के बारे में जिससें आप जिओ 4G सिम को 3G स्मार्टफोन में भी चला सकते हैं। खबर है कि एक ऐसी मोबाइल एप है जिसके जरिए जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट चलाकर काम में लिया जा सकता है। इसके लिए केवल आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने हैं। लेकिन इसके लिए आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाला होना चाहिए तथा साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से लैस होना चाहिए।

रिलायंस जिओ 4जी सिम को 3जी फोन में ऐसे चलाएं-

– सबसे पहले एमटीके इंजिनियरिंग एप (MTK Engineering App) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है।

– इसके बाद इस एप को ओपन करें। यहां आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना हैं।

– इसके बाद एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सलेक्ट करें।

– नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सलेक्ट करें।

– सेटिंग्स को सेव करके अपना मोबाइल फोन रीस्टार्ट करें।

– इसके बाद आपके 3जी मोबाइल फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी और काम करना शुरू कर देगी।

Home / Gadgets / Mobile / 3G मोबाइल फोन में भी चला सकते हैं रिलायंस जिओ 4G सिम, ये है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो