
अब लैंडलाइन नंबर से चलाएं WhatsApp, नहीं शेयर होगा आपका मोबाइल नंबर
नई दिल्ली: दुनियाभर में 1.5 अरब के करीब लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैम। इस ऐप के जरिए यूजर्स न सिर्फ मैसेज करते हैं बल्कि फ्री वॉयस कॉल और वीडियो कॉल भी करते हैं। WhatsApp का इस्तेमाल यूजर्स तभी कर सकते हैं जब उसके पास स्मार्टफोन , स्टेबल इंटरनेट और मोबाइल नंबर होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐप को आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां सुनने में जरा अजीब है लेकिन ये सच है।
दरअसल, WhatsApp ने हाल ही में whatsapp business App लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को स्टैंडर्ड मैसेजिंग सर्विस न्यू डायमेंशन मिलता है। इसी फीचर की मदद से छोटे व्यापारी अपने लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप ऑपरेट कर सकते हैं। ऐसे करने से व्यापारी के पर्सनल मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर नहीं हो पाएगा।
इसके लिए सबसे पहले Whatsapp App या Whatsapp Business App को डाउनलोड करेंं और ऐप को अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप या व्हाट्सएप कॉम्पेटिबल डिवाइस ओपन करें। इसके बाद कंट्री कोड डालकर आपको 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा, जहां आपको मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन नंबर एंटर करना है। इस दौरान आपको नंबर वेरिफाई किया जाएगा। इसके लिए कॉलिंग या मैसेज का सहारा ले सकते हैं। अगर आप कॉल के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगी , जिसपर आपको 6 डिजिट वाला वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा,जिसे ऐप में एंटर करके अपने Whatsapp को शुरू कर सकते हैं।
Published on:
08 Apr 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
