31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HTC का 9590 रूपए में नया स्मार्टफोन, 5000 रूपए का फायदा!

डयूल सिम सपोर्ट, 8 एमपी कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है एचटीसी का यह नया हेंडसेट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 05, 2015

HTC Desire 326G

HTC Desire 326G

नई दिल्ली। कम कीमत के बावजूद आकर्षक ऑफर के साथ नया स्मार्टफोन लेने वालों के लिए एचटीसी का नया हेंडसेट हा चुका है। कंपनी ने इसे एचटीसी डिजायर 326जी नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9590 रूपए रखी गई है। इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ 5000 रूपए तक के मूल्य के कई सारे ऑफर है।

फ्री अनलिमिटेड म्यूजिक वीडियो डाउनलोड
एचटीसी डिजायर 326जी स्मार्टफोन पर 3 महीने तक अनलिमिटेड म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड्स हंगामा से बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इसके आलाव मिंत्रा की ओर इस हेंडसेट के लिए 5000 रूपए तक के मूल्य के कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

HTC Desire 326G के खास फीचर्स
- 4.5 इंच की एफडब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन
- एचटीसी सेंसर यूआई के साथ एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस
- 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- डयूल सिम सपोर्ट
- 8 मेगापिक्सल मैन कैमरा और 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 2000 एमएएच की बैटरी
- 8 ब्लूटुथ, 3जी, वाय-फाय, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट

ये भी पढ़ें

image