
HTC Wildfire E2 launched, Price, Features and Details
नई दिल्ली। HTC के अपकमिंग स्मार्टफोन Wildfire E2 को रशिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ग्लोबल मार्केट में HTC Wildfire E2 के लॉन्च व उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। HTC Wildfire E2 की कीमत RUB 8,760 ( करीब 8,900 रुपये ) है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगा। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।
HTC Wildfire E2 स्पेसिफिकेशन्स
HTC Wildfire E2 में 6.2 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉन्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Helio P22 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है।
HTC Wildfire E2 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं, जो ऑटोफोकस, ब्यूटी मोड और फेस डिटेक्शन के साथ हैं। पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटे का टॉकटाइम देगा। स्मार्टफोन का वजन 173.5 ग्राम और साइज 154 x 75.9 x 8.59mm है।
Published on:
08 Aug 2020 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
