22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुवेई होनर 6 की कीमत 3000 तक हुई कम, दमदार है फोन

हुवेई होनर 6 एक ग्लोबल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत होनर 7 लॉन्च होते ही की गई है कम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 07, 2015

Huawei Honor 6

Huawei Honor 6

नई दिल्ली।
हुवेई के फ्लैगशिप स्मार्टफोन होनर 6 की कीमत में में भारी कटौति हो चुकी है। कंपनी
ने इसकी कीमत में 3000 रूपए तक की कटौति की है, जिससे अब यह 16999 रूपए में मिल रहा
है। कंपनी ने पिछले साल जून में इस फोन को 19999 रूपए की कीमत में उतारा था। Huawei Honor 6 जबरदस्त फीचर्स वाला मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे फि्लपकार्ट के तहत
उपलब्ध कराया गया है।



यह भी पढ़ें- 10000 रूपए कम हुई गूगल के इस हिट फोन की कीमत


हुवेई होनर 6 का प्रदर्शन
हुवेई होनर 6 फोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन हुवेई के इमोशन यूजर
इंटरफेज 2.3 के साथ दी गई है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है। इस फोन
का प्रदर्शन अच्छा है क्योंकि इसमें ऑक्टाकोर एचआई सिलिकॉन किरिन 920 प्रोसेसर,
3जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।


यह भी देखें- लॉन्च के लिए तैयार है जोलो "ब्लैक" स्मार्टफोन, देखें वीडियो


हुवेई होनर 6 में कैमरे और कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर, एफ2.0
अपार्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया
गया है। यह फोन 3100 एमएएच की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें
3जी, ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीआरएस/ईडीजीई आदि दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image