
40MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ Huawei P30 और P30 pro लॉन्च, पढ़ें फीचर्स
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने पेरिस में एक इवेंट को दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस दोनों के नाम Huawei P30 और Huawei P30 Pro है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों फोन में अब तक का सबसे एडवांस कैमरा दिया गया है। हुवाई ने अपने दो स्मार्टफोन के साथ 12,000mAh का power bank और Wireless Earphones भी पेश किया है।
Huawei P30
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 799 यूरो (करीब 62,240 रुपये) रखी गयी है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें से पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,650mAh की बैटरी दी गयी है जो 40W सुपर चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
Huawei P30 Pro
इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गयी है।
Huawei P30 Pro के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपये) रखी गयी है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपये) है और 8GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपये) रखी गयी है।
Published on:
27 Mar 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
