
15 अप्रैल को Huawei P30 Pro की पहली सेल, 18,000 तक मिलेगा
नई दिल्ली:Huawei P30 Pro के पहले सेल का आयोजन 15 अप्रैल को अमेजन इंडिया पर किया जा रहा है। यहां इस सेल को ओपन सेल में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को जियो की तरफ से 2,200 रुपये तक कैशबैक ऑफर मिलेगा। साथ ही जियो 198 और 299 रुपये वाले रिचार्ज पर डबल डाटा ऑफर का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा अगर आप स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान 2,000 रुपये ज्यादा भुगतान करेंगे तो आपको 15,990 रुपये की कीमत वाली हुवावे वॉच GT फ्री में मिलेगा। साथ ही फोन पर 8 महीने तक की नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी। आप फोन को Amazon के साथ क्रोमा आउटलेट से भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स
Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.47 इंच डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन के टॉप पर छोटी dewdrop नॉच दी गई है। इस हैंडसेट में प्रोसेसर Kirin 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी भारत में कीमत 71,990 रुपये हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Huawei P30 Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 40 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गयी है, जो 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
Huawei P30 Lite
गौरतलब है कि इस फोन के साथ Huawei P30 Lite भी लॉन्च किया गया है। इसमें 6.15 इंच का फुल HD + डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इसे LCD पैनल के साथ उतारा है। इसमें Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 24MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गयी है
Published on:
13 Apr 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
