27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 रियर कैमरे के साथ Huawei P40 Series, जानें कीमत व फीचर्स

Huawei P40, Huawei P40 Pro और Huawei P40 Pro Plus लॉन्च तीनों फोन में फोन में Kirin 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल है Huawei P40 Pro Plus में मिलेगा 5जी का सपोर्ट

2 min read
Google source verification
Huawei P40 Series launched check price and specifiations

Huawei P40 Series launched

नई दिल्ली: Huawei P40 Series बाहरी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें तीन स्मार्टफोन Huawei P40, Huawei P40 Pro Plus और Huawei P40 Pro शामिल हैं। हुवावे पी40 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 100एक्स जूम सपोर्ट के साथ आता है। तीनों फोन को ग्लॉसी व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, मैट और गोल्ट कलर वेरियंट में उतारा गया है। Huawei P40 की शुरुआती कीमत 799 यूरो, P40 Pro की 999 यूरो और P40 Pro Plus की 1,399 यूरो है।

Huawei P40 Pro Specifications

इसमें 6.58 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रिजॉल्यूशन 1200x2640 पिक्सल है। फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन में Kirin 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटो के लिए चार रियर कैमरा है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 5x जूम के साथ है। वहीं दूसरा 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस ToF सेंसर और चौथा 50मेगापिक्सल का कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। मिलेगा। फोन में वीडियो मोड में ऑडियो जूम और बोकेह मिलेगा। पावर के लिए 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग और 40W का टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है।

Coronavirus को मात देंगी ये टेक्नोलॉजी, चीन की तरह भारत सरकार भी करें इस्तेमाल

Huawei P40 Pro Plus Specifications

इसमें 6.58 इंच की ऑक्टा फ्लेक्सी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Kirin 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो 5जी सपोर्ट के साथ है। पावर के लिए 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग और 40W के टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में Leica का अल्ट्रा विजन फीचर के साथ 6 रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 50 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल, चौथा 8 मेगापिक्सल इसके अलावा एक ToF सेंसर और एक कलर सेंसर भी मौजूद है। इस तरह फोन में 6 रियर कैमरे हैं। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मौदूज है।

Huawei P40 Specifications

इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस फोन में Kirin 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Leica अल्ट्रा विजन, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मौजूद है।